Samagra Marriage Portal – मैरिज सर्टिफिकेट के लिए आवेदन कैसे करें?
आपको पता होगा कि शादी विवाह हमारे देश में महत्वपूर्ण कार्यों में से एक माना जाता है, कहीं – कहीं यहां तक कहा जाता है की जिस भी व्यक्ति की शादी नहीं है, उसका जीवन पूर्ण नहीं है, शादी या विवाह को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने सर्व हित सुखाए के सिद्धांत पर एक पोर्टल को विकसित किया है, जिसमें कि शादी से संबंधित सारी जानकारी उपलब्ध है।
ऐसे में मैं आपको samagra marriage portal पर मैरिज सर्टिफिकेट के लिए आवेदन तथा डाउनलोड कैसे करें? के बारे में विस्तृत रूप से बताऊंगा, जिसका अध्ययन कर आप बिना किसी की सहायता लिए हुए मैरिज सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और सब कुछ जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
मैरिज सर्टिफिकेट क्या होता है?
साफ शब्दों में कहें तो मैरिज सर्टिफिकेट एक कानूनी दस्तावेज होता है, जिसमें की यह कानूनी तौर पर लिखा रहता है की इन दोनों व्यक्तियों की शादी हुई है और ये दोनों लोग पति पत्नी हैं या जिनकी भी शादी कानूनी तौर पर हुई है, उसे प्रदर्शित करने दस्तावेज को हम मैरिज सर्टिफिकेट कहते हैं।
Samagra Marriage Registration के लिए पात्रता क्या है?
समग्र विवाह पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए निम्नलिखित पात्रता होनी चाहिए-
- इसके लिए वर की उम्र 21 वर्ष और वधू की उम्र 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए।
- दोनों मानसिक रूप से स्वस्थ्य होने चाहिए।
- आपके पास सभी दस्तावेज के अतिरिक्त दो गवाह होने चाहिए।
- जिस क्षेत्र में आप आवेदन कर रहे हैं, उस क्षेत्र में वर या वधू 6 महीने से अधिक निवास कर चुके होने चाहिए।
- शादी के 1 महीने बाद आप Samagra Marriage Registration के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- नाम और मोबाइल नंबर से Samagra ID चेक करें
- Samagra ID List से सदस्य रिमूव कैसे करें?
- Samagra Marriage पोर्टल रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जानें
- Samagra Shiksha Portal रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जानें
- Samagra पोर्टल पर कालोनी/ वार्ड खोजें
- MP Samagra ID Registration 2023
- Samagra Parivar ID चेक / प्रिंट करें
- Samagra Social Security योजना के फ़ायदे जानें
- Samagra Praman Portal क्या है?
समग्र मैरिज सर्टिफिकेट के लिए आवेदन कैसे करें?
इसके लिए आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा –
- सबसे पहले आप MP ENAGAR PALIKA पर विजिट करें।
- इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा, उसमें आपको आपको मेन्यू बार में तीन पाई के समान एक रचना दिखाई देगी, उस पर क्लिक करें।

- क्लिक करने के बाद आपके सामने लिस्ट के रूप में कुछ विकल्प प्रदर्शित होंगे, उसमें आप ” Quick Services” वाले विकल्प का चयन करें।
- चयन करते ही आपके समक्ष कुछ और विकल्प लिस्ट के रूप में खुलेंगे उसमें आप “Application” पर क्लिक करें।

- एप्लिकेशन पर क्लिक करते ही आपके सामने “Marriage Certificate Registration” वाला विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।

- फिर आपके सामने एक पेज खुलेगा, उसमें आपको शहर का भरने के बाद “Continue” बटन पर क्लिक करें।

- फिर इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा, उसमें आप मांगी गई सारी जानकारी भरने के बाद “Continue” बटन पर क्लिक कर मैरिज सर्टिफिकेट के लिए आवेदन कर सकते हैं।

मैरिज रजिस्ट्रेशन के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?
- सर्वप्रथम आपको नगरपालिका के दफ्तर जाकर फॉर्म लेना होगा।
- फिर मांगी गई जानकारी सही तौर पर पासपोर्ट साइज फोटो के साथ भरनी होगी।
- इसके अलावा आपको अपने दोनों गवाहों की हस्ताक्षर सही सारी जानकारी भरनी होगी।
- इसके बाद दोनों गवाहों के साथ नगर पालिका दफ्तर जाना होगा।
- फिर अधिकारियों द्वारा आपके फॉर्म की जांच करने के बाद यदि आप सही पाए जाते हैं तो आप जाकर सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं।
मैरिज सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें?
इसके लिए आप नीचे बताए गए चरणों के बारे में अनुकरण कर सकते हैं –
- सबसे पहले आप MP e-Nagar Palika पर विजिट करें।
- आपको मेन्यू बार में तीन पाई के समान एक रचना दिखाई देगी उस पर क्लिक करें।

- क्लिक करते ही लिस्ट के रूप में कुछ विकल्प दिखाई देंगे, उसमें आप “e-Services” पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही आपके सामने कुछ और विकल्प लिस्ट के रूप में दिखाई देंगे, उसमें आप “Track Status” पर क्लिक करें।

- फिर इसके बाद आपके सामने कुछ और विकल्प लिस्ट के रूप में प्रदर्शित होंगे, उसमें बाप “Download Marriage Certificate” पर क्लिक करें।

- आपके सामने एक पेज खुलेगा, उसमें आप “Application Number” भरकर “GET Certificate” वाले बटन पर क्लिक करें।

- क्लिक करने के बाद आप मैरिज सर्टिफिकेट डाउनलोड को डाउनलोड कर सकते हैं।
हमें उम्मीद है, कि आपको हमारे द्वारा दी गई Samagra Marriage Certificate से जुड़ी जानकारी अच्छी लगी होगी, ऐसे ही लेख के लिए हमें बुकमार्क जरुर करें.