SPR Login - SPR Samagra, समग्र पापुलेशन रजिस्टर

ADVERTISEMENT

SPR के पूरा नाम की बात करें तो इसका पूरा नाम स्टेट पॉपुलेशन रजिस्टर होता है, यानी की राज्य जनसंख्या पंजी होता है, इसके अंतर्गत बहुत सी योजनाएं होती है, जिसके लिए आप समग्र आईडी के जरिए उस योजना के बारे में जान तथा उसका लाभ ले सकते हैं।

मैं आपको नीचे SPR Samagra पोर्टल पर Login कैसे करें? के बारे में विस्तृत रूप से बताऊंगा, आप इस लेख का अध्ययन कर आसानी से लॉगिन हो सकते हैं.

SPR Portal क्या है?

समग्र डाटाबेस में परिवार एवं सदस्यों की जानकारी मे संशोधन से जुड़ी सेवा को आसन बनाने और इससे जुड़े नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए समग्र डाटाबेस में परिवार एवं सदस्यों की जानकारी मे संशोधन की नवीन ऑनलाइन सेवा के रूप में SPR पोर्टल शुरू किया गया है.

SPR पोर्टल पर लॉग इन करके निम्नलिखित सूचनाओं को अपडेट / संसोधित किया जा सकता है.

  • सदस्य के नाम में संशोधन (Spelling Mistakes)
  • जन्मतिथि (DOB) में संशोधन
  • लिंग (Gender) संशोधन
  • वैवाहिक स्थिति
  • आधार कार्ड
  • बैंक विवरण

SPR पोर्टल पर उपलब्ध महत्वपूर्ण सुचना

समस्त ग्राम पंचायत/वार्ड उपयोगकर्ता जो वर्तमान में समग्र पोर्टल पर कार्य कर रहे हैं वह सभी उन्ही यूजर आईडी एवं पासवर्ड से लाड़ली बहना पोर्टल पर लॉगिन कर योजना हेतु आवेदन पत्र भर सकेंगे.

एक ही ग्राम पंचायत/वार्ड में एक से अधिक यूजर की आवश्यकता होने पर ही लाड़ली बहना पोर्टल के लिए अतिरिक्त यूजर समग्र पोर्टल पर बनाए जासकते हैं |

SPR Samagra पोर्टल पर Login कैसे करें?

  • सबसे पहले आप SPR Login Portal पर विजिट करें।
  • फिर आप मुख्य पृष्ठ पर पहुंच जाएंगे जहां आप नीचे की तरफ स्क्रॉल करते हुए लॉगिन पेज तक पहुंचे।
  • फिर आप उसमें अपना यूजरनेम और पासवर्ड दर्ज करें।
  • फिर इसके बाद कैप्चा दर्ज कर "Login" बटन पर क्लिक करें।
SPR Login
SPR Login

पोर्टल से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण सूचना

इसके लिए पोर्टल पर निम्नलिखित सूचनाएं प्रदर्शित की गई है –

  • Portal में काम करने के बाद पेज के ऊपर दिया गया logout लिंक पर क्लिक कर के अपने कार्य को समाप्त करें, अगर आप logout नहीं करेंगे और browser को बंद करते है तो आप का लॉग इन अस्थाई रूप से बंद कर दिए जायेगा।
  • कृपया आप अपना पासवर्ड हर महीने बदलते रहें.
  • आप अपना लॉगिन और पासवर्ड किसी को भी न दें.

पोर्टल पर पासवर्ड रीसेट कैसे करें?

इसके लिए आपको निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं –

  • सबसे पहले आप "https://spr.samagra.gov.in/Login/Public/sLogin.aspx पर विजिट करें।
  • फिर नीचे की तरफ स्क्रॉल करते हुए लॉगिन पेज तक पहुंचे, जहां आप नीचे "Forgot Password? Click here to initiate Password Recovery." पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक और पेज खुलेगा, उसमें आप यूजरनेम, मोबाइल नंबर और कैप्चा दर्ज करें।
  • फिर उसके बाद बाद "Request PIN" पर क्लिक करके SPR Samagra पोर्टल पर पासवर्ड रीसेट कर सकते हैं।
Samagra SPR Login Process