SSSM ID – समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन (samagra.gov.in)

ADVERTISEMENT

मध्यप्रदेश, भारत का एक बेहद ही महत्वपूर्ण राज्य है, इस राज्य में करोड़ों लोग निवास करते हैं। इस राज्य के लोगों के लिए मध्यप्रदेश सरकार समय-समय पर कई सारी हितकारी योजनाओं की शुरुआत करती रहती है। इसके अलावा मध्यप्रदेश राज्य सरकार ने इन योजनाओं की पहुंच को आम लोगो तक आसानी से पहुंचाने के लिए एक पोर्टल की शुरुआत की है।

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा शुरू किए गए इस पोर्टल का नाम समग्र पोर्टल है, जहां राज्य के सभी नागरिकों को अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होता है। रजिस्ट्रेशन की मदद से राज्य सरकार को राज्य में रह रहे नागरिकों के बारे में डाटा प्राप्त होता है। आज हम इस लेख के जरिए आपको बताएंगे कि SSSM ID क्या है, और समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन क्या है तथा इसके उपयोग क्या हैं, तो ज्यादा जानकारियों के लिए इस लेख में अंत तक बने रहें।

SSSM ID – समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन क्या है?

SSSM ID का फुल फॉर्म Samagra Samajik Suraksha Mission Identity Document होता है। यह मध्यप्रदेश राज्य सरकार के समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन के तहत प्रदान की जाने वाली एक पहचान संख्या है, जिसे Samagra ID भी कहा जाता है। यह 8 या 9 अंको की एक यूनिक संख्या होती है, जो मध्यप्रदेश में रहने वाले हर एक सदस्य तथा परिवार को प्रदान की जाती है।

इसके अलावा मध्यप्रदेश में चलाई जा रही Samagra Samajik Suraksha Mission की बात करें तो इसका गठन राज्य में निम्नलिखित उद्देश्यों की पूर्ति के लिए किया गया है-

  • योजना एवं सहायता राशि की दरों आदि की जानकारी प्रदान करना
  • योजना के सभी नियम एवं प्रक्रिया को सरल बनाना
  • सरकार और आम जनता के बीच पारदर्शिता कायम रखना तथा सभी जानकारियों को कंप्यूटरीकृत करना।
  • लाभार्थियों को योजना, पेंशन संबंधित सभी सेवाएं एक ही जगह पर प्रदान करना
  • किसी भी नई शुरू की गई योजना या कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार करके आम लोगों तक पहुंचाना

समग्र सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई सभी योजनाओं को लाभार्थियों तक सहज और सरल तरीके से पहुंचाने और उसे अपने लक्ष्य तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है, जिसकी वजह से मध्यप्रदेश के पिछड़े नागरिक, बुजुर्ग लोगों को बेहद ही फायदा हो रहा है।

SSSM ID को कैसे प्राप्त करें?

अगर किसी मध्यप्रदेश के नागरिक के पास SSSM ID नहीं है, और वह उसके लिए आवेदन करना चाहता है, तो उसे निम्नलिखित प्रक्रियाओं का पालन करना होगा-

  • सबसे पहले आवेदक को समग्र पोर्टल पर विजिट करना होगा, इसके बाद होमपेज पर “परिवार रजिस्टर” के विकल्प पर क्लिक कर दें।
SSSM ID Registration
  • इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जहां, आवेदक अपने आधार से जुड़े मोबाइल नंबर को डालकर खुद को सत्यापित कर लें।
SSSM ID Registration Step 2
  • इसके बाद आवेदक के समक्ष एक नया पृष्ठ खुलेगा जहां, आवेदक को अपना आधार कार्ड विवरण और नंबर डालकर सत्यापित करना होगा।
  • सत्यापित करने के बाद आपके सामने एक नया फॉर्म खुल जाएगा, जहां आप अपना पूरा पता, धर्म और वैवाहिक स्थिति जैसे सभी विवरण डालें।
  • इसके बाद आप इसे सबमिट कर दें, इसके बाद आवेदक के परिवार का मुखिया सत्यापन के बाद इस पोर्टल पर रजिस्टर हो जाएगा, और उसके मोबाइल नंबर पर समग्र ID भेज दी जाएगी।