Samagra e-KYC कैसे करें, जानें समग्र पोर्टल पर केवाईसी करने की प्रक्रिया

ADVERTISEMENT

समग्र ID मध्यप्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए बेहद ही जरुरी है, इसकी मदद से राज्य में नागरिक सरकार द्वारा चलायी जा रही, सभी योजनाओं का लाभ ले सकते हैं, यह एक 9 अंको की संख्या है, जो मध्यप्रदेश के हर एक नागरिक / परिवार को प्रदान की जाती है, मध्यप्रदेश के नागरिक समग्र पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करते समय अपनी कुछ बुनियादी जानकारियां इस पोर्टल पर सबमिट करते हैं.

यह जानकारियां मध्यप्रदेश राज्य सरकार के पास चली जाती हैं, जिसका इस्तेमाल राज्य सरकार द्वारा जनकल्याण योजनाओं के कार्यान्वयन और उनकी शुरुआत करने के लिए किया जाता है. रजिस्ट्रेशन के बाद समग्र शिक्षा पोर्टल एमपी पर रजिस्टर्ड उम्मीदवार को 8 या 9 अंको की आईडी प्रदान की जाती है, इस आईडी में उम्मीदवार का बेसिक डाटा फीड रहता है, तथा किसी भी योजना या सरकार द्वारा शुरू की जाने वाली सेवा के लिए आवेदन के समय उम्मीदवार को अपने बेसिक डिटेल्स की जगह ओने समग्र आईडी को ही प्रविष्ट करना होता है.

इस तरह से वह अपने समग्र आईडी की मदद से ही सरकार द्वारा संचालित सेवाओं का लाभ ले सकता है. मध्यप्रदेश के जिन नागरिकों ने काफी पहले समग्र आईडी के लिए आवेदन किया था, या जिनका समग्र अभी आधार से नहीं जुड़ा है, उनके लिए Samagra ekyc बेहद ही जरुरी है, आज हम इस लेख के जरिए यह बताएँगे कि उम्मीदवार कैसे समग्र ई-केवाईसी कर सकते हैं.

Samagra E-KYC कैसे करें? जानें पूरी विधि

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट - https://samagra.gov.in/ पर जाएं, इसके बाद आपके सामने होमपेज खुलेगा।
  • होमपेज पर आपके सामने कई विकल्प दिखेंगे, यहां आप "अपडेट समग्र प्रोफाइल" विकल्प में दिए गए "Verify Aadhar e-KYC" विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जहां आपसे आपकी समग्र आईडी की मांग की जाएगी।
  • अपनी समग्र आईडी प्रविष्ट करके कैप्चा दर्ज करें और खोजें विकल्प पर क्लिक कर दें।
Samagra e-KYC Process Step - 1
  • खोजे बटन पर क्लिक करने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
  • मोबाइल नंबर पर आपके एक ओटीपी आएगा, जिसे आपको नीचे बॉक्स में दर्ज करना होगा।

इसके बाद आपने आपके समग्र कार्ड की ID एंटर की थी उससे संबंधित कुछ निजी जानकारी आपके स्क्रीन पर आपको दिखाई देगी, जिसमें निम्नलिखित जानकारियां शामिल होंगी-

  • Samagra ID
  • Name
  • Gender
  • Address

इसमें नीचे की ओर आपको यह विकल्प मिलेगा की क्या आपके पास मध्यप्रदेश में कृषि करने लायक जमीन है? तो ऐसे में आपके पास भूमि है तो yes क्लिक करके सम्बंधित सभी जानकारी भरनी है। इसके बाद Next के बटन पर आपको क्लिक करना है।

Samagra e-KYC Process Step - 2

इसके बाद आपके सामने Samagra ID kyc का पेज खुल जाएगा, जहां आपके सामने 2 विकल्प दिए रहेंगे, इसमें पहला आधार कार्ड और दूसरा वर्चुअल आईडी का होगा इन दोनों में से आप किसी एक का चयन करके अपनी Samagra ekyc कर सकते हैं।

Samagra Aadhar e-KYC करने की प्रक्रिया

  • Aadhar Card से समग्र e-KYC के लिए आधार के विकल्प को चुनना होगा, इसके बाद यहां आपको 2 विकल्प मिलेंगे, इसमें पहला ओटीपी होगा तथा दूसरा बायोमैट्रिक होगा।
Samagra Aadhar e-KYC Process
  • अगर आपका मोबाइल नंबर आधार से जुड़ा हुआ है, तो आप ओटीपी के विकल्प को चुनकर आगे बढ़ें, और अपना आधार नंबर दर्ज करके और सेंड ओटीपी पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद आपके नंबर पर एक ओटीपी सेंड किया जाएगा उस ओटीपी को आपको बॉक्स में दर्ज करना है, इसके बाद आपको स्वीकार करें कि बटन को दबाना है।

इसके अलावा जिन नागरिकों का मोबाइल नंबर उनके आधार से अपडेट नहीं है, वे उम्मीदवार बायोमैट्रिक के जरिए अपना e-KYC कर सकते हैं.