नाम और मोबाइल नंबर से समग्र ID कैसे चेक करें? जानें

ADVERTISEMENT

आपको पता होगा की समग्र आईडी के आधार पर विभिन्‍न योजनाओं जैसे छात्रवृत्ति (स्कूल), सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत कम दरों पर खाद्य (पीडीएस), बीमा, समस्‍त पेंशन योजनाएं, विवाह सहायता, अनुग्रह राशि, राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना, आम आदमी बीमा और मातृत्व अवकाश सहायता इत्‍यादि का लाभ दिया जा रहा है, समग्र आईडी 8-9 अंको की एक संख्या होती है.

मध्यप्रदेश राज्य में रहने वाले लोगों के लिए यह बेहद ही जरूरी होता है, इसके बिना आप राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही, जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं उठा सकते हैं, आज हम इस लेख के जरिए आपको बताएँगे कि आप नाम से समग्र आईडी कैसे खोजें, पूरी जानकारी के लिए आप इस लेख को पूरा पढ़ सकते हैं.

संक्षिप्त विवरण

विषयSamagra ID Check By Name and Mobile Number - नाम और मोबाइल नंबर से समग्र ID चेक करना
विभाग का नामसमाज कल्याण विभाग
पोर्टल का नामसमग्र पोर्टल (Samagra id Portal mp Online)
आधिकारिक पोर्टलsamagra.gov.in
उद्देश्यसभी शासकीय योजनावों को एक विभाग से जोड़ना
लाभसरकार द्वारा जारी योजनाओं का लाभ लेना
लाभार्थीमध्यप्रदेश राज्य के नागरिक

नाम से समग्र आईडी कैसे खोजें?

  • सबसे पहले आप समग्र पोर्टल https://samagra.gov.in/ पर जाएं।
  • उसके बाद आप नीचे “समग्र आईडी जाने” वाले अनुभाग में सबसे उपर “समग्र परिवार एवं सदस्य आईडी” वाले लिंक पर क्लिक करें।
Check Samagra ID By Name and Mobile Number - Step 1
  • नीचे की तरफ जाते हुए आप “परिवार के किसी सदस्य के नाम से समग्र आईडी सर्च करने के लिए यहाँ क्लिक करें” वाले लिंक पर क्लिक करें।
Check Samagra ID By Name and Mobile Number - Step 2
नाम से समग्र आईडी
  • जहां आपको निम्नलिखित जानकारी देनी होगी –
  • जिला
  • स्थानीय निकाय
  • लिंग
  • नाम (अंग्रेजी में प्रथम तीन अक्षर)
  • ग्राम पंचायत या जोन
  • ग्राम या वार्ड
  • सारी जानकारी भरने के आप कैप्चा दर्ज कर नीचे “खोजें” बटन पर क्लिक कर आप Samagra ID By Name जान सकते हैं।
Check Samagra ID By Name and Mobile Number - Step 3

Samagra ID Download By Mobile Number - मोबाइल नंबर से समग्र आईडी कैसे जानें?

  • सबसे पहले आप समग्र पोर्टल https://samagra.gov.in/ पर जाएं।
  • उसके बाद आप नीचे “समग्र आईडी जाने” वाले अनुभाग में सबसे उपर “समग्र परिवार एवं सदस्य आईडी” वाले लिंक पर क्लिक करें।
  • नीचे की तरफ जाते हुए आप “अगर आपके परिवार के किसी सदस्य का मोबाइल नंबर समग्र पर पंजीक्रत है, तो आप यहाँ क्लिक कर समग्र आईडी जान सकते हैं” वाले लिंक पर क्लिक करें।
Check Samagra ID By Name and Mobile Number - Step 4
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज खुलेगा, जहां पर निम्नलिखित जानकारी भरनी होगी –
  • सदस्य का मोबाइल नंबर
  • सदस्य का आयु वर्ग
  • सदस्य के नाम के दो अक्षर
  • सारी जानकारी भरने के बाद कैप्चा दर्ज कर “देखें” विकल्प पर क्लिक कर समग्र आईडी देख सकते हैं।
Check Samagra ID By Name and Mobile Number - Step 5