नाम और मोबाइल नंबर से समग्र ID कैसे चेक करें? जानें

ADVERTISEMENT

यदि आप अपनी समग्र ID भूल गए हैं या किसी अन्य व्यक्ति की समग्र ID जानना चाहते हैं, तो आप इसे नाम और मोबाइल नंबर के माध्यम से आसानी से चेक कर सकते हैं। यह सुविधा आपको ऑनलाइन उपलब्ध कराई जाती है, ताकि आपको किसी सरकारी कार्यालय में जाने की आवश्यकता न हो।

इस लेख में दिए गए चरणों का पालन करके आप अपनी समग्र ID आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.

नाम से समग्र आईडी कैसे खोजें?

Check Samagra ID By Name and Mobile Number - Step 1
  • नीचे की तरफ जाते हुए आप “परिवार के किसी सदस्य के नाम से समग्र आईडी सर्च करने के लिए यहाँ क्लिक करें” वाले लिंक पर क्लिक करें।
Check Samagra ID By Name and Mobile Number - Step 2
नाम से समग्र आईडी

जहां आपको निम्नलिखित जानकारी देनी होगी –

  • जिला
  • स्थानीय निकाय
  • लिंग
  • नाम (अंग्रेजी में प्रथम तीन अक्षर)
  • ग्राम पंचायत या जोन
  • ग्राम या वार्ड

सारी जानकारी भरने के आप कैप्चा दर्ज कर नीचे “खोजें” बटन पर क्लिक कर आप जान सकते हैं।

Check Samagra ID By Name and Mobile Number - Step 3

मोबाइल नंबर से समग्र आईडी कैसे जानें?

  • सबसे पहले आप समग्र पोर्टल https://samagra.gov.in/ पर जाएं।
  • उसके बाद आप नीचे “समग्र आईडी जाने” वाले अनुभाग में सबसे उपर “समग्र परिवार एवं सदस्य आईडी” वाले लिंक पर क्लिक करें।
  • नीचे की तरफ जाते हुए आप “अगर आपके परिवार के किसी सदस्य का मोबाइल नंबर समग्र पर पंजीक्रत है, तो आप यहाँ क्लिक कर समग्र आईडी जान सकते हैं” वाले लिंक पर क्लिक करें।
Check Samagra ID By Name and Mobile Number - Step 4

क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज खुलेगा, जहां पर निम्नलिखित जानकारी भरनी होगी –

  • सदस्य का मोबाइल नंबर
  • सदस्य का आयु वर्ग
  • सदस्य के नाम के दो अक्षर

सारी जानकारी भरने के बाद कैप्चा दर्ज कर “देखें” विकल्प पर क्लिक कर समग्र आईडी देख सकते हैं।

Check Samagra ID By Name and Mobile Number - Step 5