Samagra ID Download कैसे करें? आसान सी भाषा में समझें

समग्र पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के बाद मध्यप्रदेश के नागरिकों को दी जाने वाले Samagra Portal ID आईडी 'बहुजन हिताय बहुजन सुखाय' के सिद्धांत पर काम करती है। राज्य में रहने वाले नागरिकों के लिए उनका समग्र आईडी होना बेहद ही जरूरी है.

समग्र ID के 2 प्रकार होते हैं, इसमें पहला परिवार समग्र आईडी और दूसरा सदस्य समग्र आईडी। पहली आईडी 'परिवारिक समग्र आईडी' होती है, जो कि 8 अंकों की होती है। यह आईडी पूरे परिवार को दी जाती है। दूसरी आईडी 'सदस्य समग्र आईडी होती है जो कि 9 अंकों की होती है। आज हम इस लेख के जरिए बताएंगे कि कोई भी नागरिक इसे डाउनलोड कैसे कर सकता है.

Samagra ID Download करने के लिए क्या-क्या जरूरी है?

Samagra ID डाउनलोड करने के लिए आपके पास नीचे दी गई जानकारियों में से कोई एक होना चाहिए:

  • Parivar Samagra ID (8 अंकों की)
  • Member Samagra ID (9 अंकों की)
  • नाम, जन्मतिथि या मोबाइल नंबर (कुछ मामलों में)

इसके अलावा अगर किसी भी माध्यम से आपको अपना समग्र आईडी नहीं मिलता है तो आप अपने ग्राम पंचायत/जनपद पंचायत कार्यालय (ग्रामीण क्षेत्रो में ) एवं नगरीय क्षेत्रों में वार्ड या जोन कार्यालय में जाकर वहां के निवासियों के समग्र रजिस्टर के जरिए अपना समग्र आईडी जान सकते हैं।

इसके बावजूद भी अगर रजिस्टर में आपका नाम नहीं है तो आप उसी कार्यालय से अपना समग्र आईडी निशुल्क प्राप्त कर सकते हैं।

डाउनलोड करें

आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा, इसके लिए 3 तरीकों को अपनाया जा सकता है-

  • By Name
  • By Family ID
  • By Mobile Number

नाम से

  • नाम से समग्र परिवार एवं सदस्य आईडी जानने की लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://samagra.gov.in/ पर जाएँ।
  • Samagra Portal खुलने के बाद समग्र परिवार एवं सदस्य आईडी जाने लिंक पर क्लिक करें।
Download Samagra ID - Step 1
  • अब तीसरे विकल्प पर ‘किसी भी परिवार के सदस्य के नाम से समग्र आईडी खोजने के लिए यहां क्लिक करें‘ लिंक पर क्लिक करें।
Download Samagra ID - Step 2
  • अपने परिवार के सदस्य के किसी भी नाम से सर्च के लिए पेज पर मांगी गई समस्त जरूरी जानकारी को भरें।
  • सर्च करने के लिए नीचे दिए गए खोजें बटन पर क्लिक कर दें।
Download Samagra ID - Step 3

उपरोक्त प्रक्रियाओं का पालन करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें नाम के साथ परिवार समग्र आईडी, सदस्य आईडी, पिता का नाम, जन्म तिथि की जानकारी आ जाती है।

मोबाइल नंबर से

  • सबसे पहले समग्र पोर्टल- samagra.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद “समग्र आईडी जाने” कॉलम में मौजूद “मोबाइल नंबर से समग्र आईडी” पर क्लिक करें।
  • समग्र सदस्य की प्रोफाइल देखें, एक नया पेज खुलेगा।
  • उसमे सदस्य का मोबाइल नंबर, सदस्य का आयु वर्ग, सदस्य के नाम के प्रथम दो अक्षर आदि जानकारी दर्ज करें।
Download Samagra ID - Step 6
  • इसके बाद कैप्चा कोड दर्ज करके देखें बटन पर क्लिक करें।
  • अब आप समग्र पोर्टल पर परिवार के सदस्यों की सूची आप पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं।
💡
इस तरह से आप समग्र आईडी मोबाइल नंबर से आसानी से देख सकते हैं।

आवश्यक दस्तावेज

समग्र आईडी डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित की आवश्यकता हो सकती है:

  • आधार कार्ड: ई-केवाईसी और सत्यापन के लिए।
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर: OTP प्राप्त करने के लिए।
  • समग्र आईडी: परिवार या सदस्य आईडी, यदि उपलब्ध हो।

Samagra ID डाउनलोड करना एक सरल ऑनलाइन प्रक्रिया है, जिसे कोई भी नागरिक Parivar ID या Member ID की मदद से घर बैठे पूरा कर सकता है। Samagra ID को हमेशा अपडेट और सुरक्षित रखना जरूरी है, ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर मिल सके।