लाडली बहना योजना के तहत मिलने वाले लाभ का परित्याग
मध्यप्रदेश में राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही लाडली बहना योजना का लाभ उन सभी पात्र महिलाओं को प्रदान किया जा रहा है, जिन्होंने इस योजना के लिए आवेदन किया है. इस योजना के तहत महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रतिमाह प्रदान की जा रही है. इस योजना का लाभ 1.29 करोड़ से ज्यादा महिलाओं को मिल रहा है.
इस योजना के तहत कोई भी महिला लाभार्थी स्वयं को मिलने वाले लाभों का स्वेच्छा से परित्याग कर सकती है, इसके लिए सरकार ने आधिकारिक वेबसाइट - cmladlibahna.mp.gov.in पर बकायदा एक विकल्प मुहैया कराया है, इस लेख में हम लाभ के परित्याग के चरणों के बारे में चर्चा करेंगे.
लाभ परित्याग करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- अब आप होमपेज पर मौजूद विकल्प लाभ परित्याग के ऊपर क्लिक करें.
- अब आपके स्क्रीन पर लाभ परित्याग पेज खुलकर आ जाएगा, यहाँ आप लाड़ली बहना आवेदन क्र. / सदस्य समग्र क्र. दर्ज करें.
- इसके बाद कैप्चा और मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP दर्ज करें.
अब नीचे दिए गए स्वघोषणा "मैं मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना 2023 में पात्र हितग्राही हूँ। मैं स्वेछा से इस योजना में प्राप्त होने वाली मासिक आर्थिक सहायता राशि का परित्याग करना चाहती हूँ।" पर सहमती दें, और सुरक्षित करें के ऊपर क्लिक कर दें.
महत्वूर्ण बिंदु
- पंजीकृत महिलाएं (लाभार्थी) जो मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का लाभ ले रही हैं, यदि वह योजना का लाभ भविष्य में नहीं लेना चाहती हैं तो वह लाभ-परित्याग विकल्प द्वारा अपनी पात्रता का परित्याग कर सकती है।
- यदि आपके द्वारा मुख्यमंत्री लाडली बहना योजनान्तर्गत लाभ-परित्याग की प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाती है, तो आप भविष्य में दोबारा योजना के लाभ हेतु आवेदन नहीं कर पाएंगे।
- अधिक जानकारी के लिए हेल्प डेस्क नंबर "0755 2700800" पर संपर्क करें.