मध्यप्रदेश में खाद्य सुरक्षा स्कीम के तहत राज्य के सभी पात्र लाभार्थियों को राशन कार्ड प्रदान किया जाता है, तथा इसके तहत उन्हें प्रतिमाह राशन उपलब्ध कराया जाता है, राशन प्राप्त करने के लिए लाभार्थियों का नाम राशन पात्रता पर्ची में होना बेहद ही जरुरी है.
मैं आपको नीचे पात्रता पर्ची डाउनलोड करने के सारे चरणों के बारे में बताऊंगा, जिससे की आप आसानी से घर बैठे एमपी राशन कार्ड पात्रता पर्ची को देख तथा डाउनलोड कर सकें और मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चल रही इस योजना का लाभ उठा सकें।
फिर आपके सामने एक पेज खुल जाएगा, उसमें आपको निम्नलिखित चीजों को भरना होगा–
जिला
नगर परिषद
फैमिली आईडी
सदस्य आईडी
मोबाइल नंबर
इत्यादि भरने के बाद आप नीचे दिए हुए कैप्चा को नीचे दिए हुए बॉक्स में भरें।
फिर नीचे आप “परिवार की पात्रता संबंधी पर्ची की जानकारी” वाले बटन पर क्लिक करें।
आपकी पात्रता पर्ची आपके सामने प्रदर्शित हो जाएगी, फिर आप उसे डाउनलोड कर सकते हैं।
मध्यप्रदेश में राशन कार्ड के प्रकार
मध्यप्रदेश में राशन कार्ड मुख्य रूप से तीन श्रेणियों में विभाजित होते हैं:
APL (Above Poverty Line): यह राशन कार्ड उन परिवारों के लिए होता है जो गरीबी रेखा से ऊपर हैं। इन्हें सब्सिडी वाली वस्तुएं मिलती हैं, लेकिन BPL और AAY कार्डधारकों की तुलना में कम।
BPL (Below Poverty Line): यह कार्ड उन परिवारों के लिए होता है जो गरीबी रेखा से नीचे हैं। इन्हें अधिक सब्सिडी पर खाद्य सामग्री मिलती है।
AAY (Antyodaya Anna Yojana): यह राशन कार्ड सबसे गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए होता है। इन्हें सबसे अधिक सब्सिडी वाली खाद्य सामग्री दी जाती है।
पात्रता पर्ची कौन प्राप्त कर सकता है?
गरीब परिवार और बीपीएल (Below Poverty Line) श्रेणी के लोग।
अंत्योदय परिवार और कमजोर वर्ग के लोग।
वे परिवार जिनकी आय सरकारी मानदंडों के तहत कम हो और जो सरकारी सहायता के पात्र हों।
ग्रामीण क्षेत्रों में भूमि हीन परिवार, जो मजदूरी या छोटी-मोटी आर्थिक गतिविधियों पर निर्भर हैं।