लाडली बहना योजना आवेदन प्रक्रिया
मध्यप्रदेश राज्य सरकार ने राज्य में महिलाओं के उत्थान हेतु मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का शुभारंभ किया है. इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को 1250 रुपए की वित्तीय सहायता प्रतिमाह प्रदान की जाती है. इस योजना की शुरुआत पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की थी और यह योजना अभी तक कार्यरत है.
इस लेख में हम इस योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया के बारे के विस्तार से चर्चा करेंगे, जिससे पात्र महिला आवेदकों को आवेदन के चरणों के बारे में भलीभाँति जानकारी प्राप्त हो सके.
लाडली बहना योजना आवेदन के चरण
मध्यप्रदेश राज्य की लाडली बहना योजना का लाभ लेने के लिए प्रत्येक पात्र महिला को आवेदन करना होगा, जिसके चरण निम्नलिखित हैं:
- लाडली बहना योजना आवेदन फॉर्म को अपने ग्राम पंचायत / वार्ड कार्यालय / कैंप स्थल से प्राप्त करें.
- अब ध्यानपूर्वक इस आवेदन प्रपत्र में मांगी गई जानकारियों को दर्ज करें.
- इसके बाद जरुरी दस्तावेजों को स्व–अभिप्रमाणित करके आवेदन फॉर्म के साथ अटैच कर दें.
- इसके बाद इसे कैंप स्थल / ग्राम पंचायत / वार्ड कार्यालय पर ले जाकर जमा कर दें.
- अब कैंप स्थल / ग्राम पंचायत / वार्ड कार्यालय पर आवेदन फॉर्म की लाड़ली बहना पोर्टल/एप में प्रविष्टि की जाएगी, और वहां आवेदिका का फोटो भी लिया जाएगा.
इसके बाद प्राप्त ऑनलाइन आवेदन क्रमांक को पावती में दर्ज करके आवेदक को एक रसीद प्रदान कर दी जाएगी, तथा सभी मानदंडों को पूरा करने के बाद आवेदिका का नाम लाडली बहना योजना के अनंतिम सूची में जोड़ दिया जाएगा.
आवेदन की स्थिति देखें
अगर आपने इस योजना के लिए आवेदन दे दिया है, और अब आप अपने आवेदन की स्थिति को देखना चाहते हैं, तो आप लाडली बहना आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर मौजूद विकल्प आवेदन एवं भुगतान की स्थिति के ऊपर क्लिक कर दें.
इसके बाद नए पेज पर आवेदन क्रमांक और कैप्चा दर्ज करके अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP को दर्ज करें. अब नीचे दिए गए विकल्प खोजें के ऊपर क्लिक कर दें. ऐसा करते ही आपके आवेदन की स्थिति आपके समक्ष प्रस्तुत हो जाएगी.